Home मध्य प्रदेश राम जानकी खाकी मंदिर के महंत गोपाल दास त्यागी के देव लोक...

राम जानकी खाकी मंदिर के महंत गोपाल दास त्यागी के देव लोक गमन पर हुआ भंडारा

7

राम जानकी खाकी मंदिर के महंत गोपाल दास त्यागी के देव लोक गमन पर हुआ भंडारा

सभी साधु संतो की उपस्तिथि में महंत गोपाल दास त्यागी के शिष्य रामदास त्यागी को बनाया खाकी मंदिर का पुजारी

 बैरसिया
 राम जानकी खाकी मंदिर बैरसिया के महंत गोपाल दास त्यागी का 31जुलाई को देव लोक गमन हो गया था।महंत गोपाल दास त्यागी के परम शिष्य राम दास त्यागी ने उन्हें मुख आग्नि देने के साथ गंगा में अस्थि विसर्जन सहित सम्पूर्ण कार्य किया।
विश्वहिंदू परिषद सहित नगर के लोगो के सहयोग से 12जुलाई को विशाल भंडारे का कार्यक्रम रखा गया।भंडारे कार्यक्रम में रंगाई मंदिर के कई साधु संत सहित बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।महंत गोपाल दास त्यागी को जगह उनके शिष्य राम दास त्यागी को बनाया मंदिर का पुजारी

विश्वहिंदू परिषद बंजरग दल पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं नगर के लोगो की उपस्तिथि में साधु संतो ने महंत गोपाल दास त्यागी के परम शिष्य राम दास त्यागी को समस्त जुम्मेदारिया सौपते हुए राम जानकी खाकी मंदिर बैरसिया का पुजारी बनाते हुए पकड़ी बधवाई गई।आज के बाद खाकी मंदिर का पूरा उत्तर दायित्व रामदास त्यागी का रहेगा।उल्लेखनीय है कि खाकी मंदिर के महंत गोपाल दास त्यागी ने धर्म की अलख जगाने के साथ विश्वहिंदू परिषद के माध्यम से हिन्दू धर्म की पताका फहराने का काम भी किया हे।

महंत गोपाल दास त्यागी विश्वहिंदू परिषद में मठ मंदिर प्रभुख सहित कई दायित्व पर रहकर हिंदू जागरण का काम किया हे।
भंडारे में विश्वहिंदू परिषद के मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री सुरेन्द्  सिंह चौहान विभाग प्रमुख राजेश साहू जिलाध्यक्ष झनक सिंह राजपूत उपाध्यक्ष उदय सिंह दांगी महामंत्री जितेन्द्र मीणा सहित विश्वहिंदू परिषद के समस्त प्रखंड के दायित्व वान कार्यकर्ता सहित नगर के लोगो का सराहनीय कार्य रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here