Home मध्य प्रदेश ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ हनुमानगढ़ी मंदिर पर डॉ अभय यादव...

‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ हनुमानगढ़ी मंदिर पर डॉ अभय यादव ने कार्यकर्ताओं सहित किया पौधारोपण

8

'एक पेड़ मां के नाम अभियान' हनुमानगढ़ी मंदिर पर डॉ अभय यादव ने कार्यकर्ताओं सहित किया पौधारोपण     
       
 युवा साथी आगे आकर एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर प्रकृति के महत्व को समझकर इसका संरक्षण करें – डॉ अभय यादव।      

          

टीकमगढ़
आज ग्राम महाराजपुर में हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हरियाली तीज के पावन अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भाजपा पूर्व जिलाअध्यक्ष डॉ अभय यादव ने कार्यकर्ताओं सहित पौधारोपण कार्यक्रम किया। डॉ अभय यादव ने बताया कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र आवाह्न पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूरे देश- प्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी स्तरों पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष लगाकर अपनी प्रकृति मां का संरक्षण करे, इसी तारतम्य में आज महाराजपुर ग्राम पंचायत में हनुमानगढ़ी मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया, साथ ही संकल्प लिया गया कि हम प्रकृति का संरक्षण करेंगे, पौधारोपण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे, अधिक से अधिक समाज के युवा एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधारोपण करें व जीवन में प्रकृति के महत्व को समझकर इसका संरक्षण करें। पौधारोपण में पूर्व भाजपा जिला महामंत्री प्रतेंद्र सिंधई, बालकृष्ण विश्वकर्मा, संतोष चौरसिया, रमेश प्रजापति, मीडिया प्रभारी भाजपा स्वप्निल तिवारी, घनश्याम महाराजपुरा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here