Home मध्य प्रदेश सीईओ जिला पंचायत ने किया डेम्हा गांव का भ्रमण, ग्रामवासियों से की...

सीईओ जिला पंचायत ने किया डेम्हा गांव का भ्रमण, ग्रामवासियों से की चर्चा

5

सीधी

 कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे द्वारा ग्राम डेम्हा की आदिवासी बस्ती में भ्रमण कर ग्रामवासियों से चर्चा की गई। गत दिवस ग्राम डेम्हा की आदिवासी बस्ती में उल्टी-दस्त से 5 परिवार के 12 सदस्य प्रभावित होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें 6 व्यक्ति स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा 6 व्यक्तियों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिनमें सभी की हालत सामान्य है।

  आदिवासी बस्ती के लोग जिस ट्यूबेल के पानी का उपयोग कर रहे थे उनका सेंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जांच हेतु भेजा गया है। पंचायत द्वारा टैंकर के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय स्तर पर मौसमी कनकौआ, चेचु, चकौड़ा इत्यादि अस्वास्थ्यकर भाजी सब्जियों के उपयोग न करने हेतु स्थानीय ग्रामीणों को समझाईस दी गई। स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त दलों द्वारा विस्तृत स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सीएमएचओ, ईईपीएचई एवं सीईओ जनपद पंचायत को बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए अन्य गांवों में भी पेयजल परीक्षण करने एवं स्वास्थ्य सर्वे हेतु निर्देशित किया गया।

  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा निर्देशानुसार डेम्हा ग्राम के पेयजल स्त्रोतों में क्लोरीन डालने की कार्यवाही की गई।

 भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आई.जे. गुप्ता, ईई पीएचई टी.एस. बरकड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी, नायब तहसीलदार तीरथ अक्षरिया उपस्थित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here