Home मध्य प्रदेश कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी का भ्रमण

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी का भ्रमण

7

सिंगरौली
 कलेक्टर चन्द्रशेखर 
शुक्ला के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी का निरीक्षण किया गया एवं  स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों से  चिकित्सा सेवा सहित दावा वितरण आदि की जानकारी  ली गई।  कलेक्टर बीएमओ को निर्देश दिए की स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों के साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों के समुचित स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दिया जाना सुनिश्चत करे। यह सुनिश्चित करे कि  मरीज बाहर से दावाईया न लेनी पड़े उन्हें स्वाथ्य केन्द्र में ही दवाईयां उपलंब्ध कराई  जाये।

     कलेक्टर ने निर्देश दियें कि चिकित्सक निर्धारित समय पर ओपीडी में उपस्थित रह कर मरीजों का समुचित इलाज़ करें। कलेक्टर ने निर्माणाधीन जनरल वार्ड का निरीक्षण किया तथा बीएमओ को को  निर्देश दिए की संबंधित संविदाकार को समय से निर्माण कर पूर्ण करने का नोटिस जारी करे करें । यदि संविदाकार द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही की जा रही है तो उसे ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही करे। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए की शौचालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  परिसर की साफ प्रति दिवस अच्छी तरह से करवाए जाए। एसडीएम चितरंगी को  निर्देश दिए कि समय समय पर स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुरेश जाधव , तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, बीएमओ डॉ. एच एस बैस , डॉ. यशवंत सिंह, राजकुमार पटेल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अमला उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here