Home मध्य प्रदेश अगस्त में एयर इंडिया एक्सप्रेस तीसरे शेड्युल्ड ऑपरेटर के रूप में राजा...

अगस्त में एयर इंडिया एक्सप्रेस तीसरे शेड्युल्ड ऑपरेटर के रूप में राजा भोज एयरपोर्ट से दस्तक देगा

5

भोपाल
 एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस जल्द ही तीसरे एयरलाइन ऑपरेटर के रूप में भोपाल में दस्तक देगी। कंपनी ने भोपाल से बेंगलुरु तक उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से स्लॉट ले लिया है। किसी समय भोपाल से चार एयरलाइन ऑपरेटर हुआ करते थे।

एयर इंडिया के अलावा जेट एयरवेज, स्पाइस जेट एवं एयर डेक्कन भी यहां से उड़ानों का संचालन करता था। कुछ समय के लिए फ्लाय बिग ने भी उड़ानें शुरू कीं, लेकिन बाद में एयर इंडिया को छोड़कर बाकी कंपनियों ने बेस स्टेशन बंद कर दिए। जेट एयरवेज की जगह इंडिगो ने उड़ानें शुरू की। वर्तमान में एयर इंडिया एवं इंडिगो ही उड़ानें संचालित कर रहे हैं। अगस्त माह में एयर इंडिया एक्सप्रेस तीसरे शेड्युल्ड ऑपरेटर के रूप में दस्तक देगा।

बेंगलुरु से शुरुआत, पुणे पर विचार

कंपनी ने भोपाल-बेंगलुरु रूट पर उड़ान शुरू करने की तैयारी की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार जल्द ही इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा। एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर भी खुलेगा। भोपाल से बेंगलुरू तक यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी इस रूट पर उड़ान शुरू करने की तैयारी की है।

हालांकि बेंगलुरु तक इंडिगो एयरलाइंस की भी दो उड़ानें हैं। तीसरी उड़ान शुरू होने से प्रतिस्पर्धा होगी। इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। कंपनी भोपाल से पुणे तक उड़ान शुरू करने पर भी विचार कर रही है। पुणे उड़ान पिछले दो साल से बंद है। भोपाल से बड़ी संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स एवं छात्र नियमित रूप से सफर करते हैं। उड़ान बंद होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। पुणे तक ट्रेन में भी आसानी से टिकट नहीं मिलते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here