Home मध्य प्रदेश जैतहरी महाविद्यालय में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ समापन

जैतहरी महाविद्यालय में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ समापन

7

अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में गुरू पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष में दीप प्रज्जवन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सहायक प्राध्यापक डॉ.परमानंद तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि गुरु का विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्व है। विशिष्ट अतिथि शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. जे .के. संत के द्वारा विद्यार्थियों को तुलसीदास एवं रहीम के दोहों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं जैतहरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे ने विद्यार्थियों को गुरु के महत्व को समझाया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉप सहित महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्राएं व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here