Home मध्य प्रदेश मौसम के बदलते चक्र और प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक हैं...

मौसम के बदलते चक्र और प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक हैं वृक्ष- उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

8

भोपाल  
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिला प्रशासन एवं कल्पना कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में शा. पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास रीवा में पौधरोपण किया। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य में सभी भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि वृक्ष आने वाली पीढ़ी को मौसम के बदलते चक्र एवं प्रदूषण को नियंत्रित रखने में सहायक हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में साढ़े पांच करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे जन आन्दोलन बनाये तथा पौधे लगाकर उसे संरक्षित करें। जब यह पौधे बड़े होंगे तो हमें उस पर संतुष्टि व गर्व होगा। उन्होंने कल्पना कल्याण समिति द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। श्री शुक्ल ने छात्रावास का भ्रमण किया तथा भवन निर्माण कार्य के रूके हुए कार्य को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, पूर्व महापौर श्री राजेन्द्र ताम्रकार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जन अभियान परिषद के सदस्य, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मैहर जिले के ग्राम खेरवासानी अमदरा में पौधारोपण किया
उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के अंतर्गत मैहर जिले के ग्राम खेरवासानी अमदरा में पौधारोपण किया। विधायक मैहर श्री श्रीकांत चतुर्वेदी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here