Home छत्तीसगढ़ दुर्ग के 2 स्टेशन होंगे हाईटेक, बढ़ेंगी कई सुविधाएं:भिलाई नगर निगम और...

दुर्ग के 2 स्टेशन होंगे हाईटेक, बढ़ेंगी कई सुविधाएं:भिलाई नगर निगम और रेलवे मिलकर करेंगे कायाकल्प; अधिकारियों और महापौर ने किया निरीक्षण

21

रेलवे बोर्ड छत्तीसगढ़ के भिलाई क्षेत्र में पड़ने वाले दो रेलवे स्टेशन को रिडेवलप करने जा रहा है। यह कार्य रेलवे प्रबंधन और भिलाई नगर निगम मिलकर करेंगे। इसके लिए रेलवे और निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। मीटिंग में पावर हाउस और भिलाई नगर रेलवे स्टेशन को हाइटेक करने पर चर्चा की गई है।

पावर हाउस स्टेशन और भिलाई नगर रेलवे स्टेशन भिलाई के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक हैं। इन्हें फिर से रिडेवलप करना रेलवे का बड़ा प्रोजेक्ट है। बन जाने के बाद इन स्टेशनों में बुनियादी सुविधाओं से लेकर अत्याधुनिक सुविधाएं लोगों को मिलेंगी।

निगम और रेलवे के अधिकारियों के बीच जो प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई उसमें पार्किंग को भी बेहतर करने, पेय जल, शेड, सूचना बोर्ड, इंटरनेट कनेक्टेविटी और संधारण जैसे विषय शामिल रहे। यहां का डेवलपमेंट किस तरह से किया जाना है इसको लेकर रेलवे डिपार्टमेंट और निगम के अफसरों ने संयुक्त रूप से विजिट भी किया है। उन्होंने रेलवे स्टेशन और उससे लगते मार्केट का निरीक्षण किया। इसमें मेयर नीरज पाल, निगम के कमिश्नर रोहित व्यास और रेलवे डिपार्टमेंट के आमोद मंत्री आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान इन बदलाव को लेकर की गई चर्चा
निगम और रेलवे के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सिस्टमैटिक करने, इंट्री पॉइंट को चौड़ा करने, प्रवेश के लिए भव्य द्वार बनाने, स्टेशन के भीतर और बाहर जाने के लिए सिस्टमैटिक आवागमन मार्ग तैयार करने, गर्मी के दिनों में शुद्ध व ठंडा पेयजल की सुविधा मिलने आदि सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के अंदर टिकट काउंटर, फुट ओवर ब्रिज, पोर्च आदि को भी अपडेट करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here