Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD...

मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD के ताजा अपडेट में जानें अपने जिले का हाल

3

भोपाल

 मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. रविवार (14 जुलाई) को भी प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इधर राजधानी भोपाल में सुबह पांच बजे से बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज इंदौर-उज्जैन सहित प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में उज्जैन, इंदौर, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा और छिंदवाड़ा शामिल है.

जबकि राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के अलरू जिलों में गरज चमक आधी के साथ हल्की बारिश होगी. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार कल 16 जुलाई को प्रदेश के सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी में तेज बारिश होगी.

इन जिलों में होगी हल्की बारिश
जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सहित बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी. इसी तरह 17 जुलाई को इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश की स्थिति लगातार बदलती जा रही है. आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश में मानसून तेज गति से सक्रिय रहने वाला है.

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यदि भारी बारिश होती है तो इस समय आवश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकले. इसके अतिरिक्त बिजली के खंभे, पेड़, तालाब के किनारे नहीं खड़ा रहना चाहिए. यहां पर बिजली गिरने की संभावना बनी रहती है.

रविवार को मध्य प्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश

बीते रविवार को भोपाल, सागर, सीधी समेत 15 से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई. इस दौरान सागर में 44 मिमी (1.8 इंच) पानी गिरा. इसके अलावा सीधी, खरगोन, रतलाम में पौन इंच के करीब बारिश हुई. भोपाल, बैतूल, बालाघाट के मलाजखंड, टीकमगढ़, उमरिया, सीहोर, शाजापुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य जिलों में भी पानी गिरा. बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश में औसतन 10.2 इंच बारिश हुई, जो कुल बारिश का 27 फीसदी है.
ऐसा रहा मध्य प्रदेश के इन जिलों में पारा

मध्य प्रदेश के छतरपुर में पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, इसके अलावा  निवाड़ी में तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस, नीमच में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बड़वानी में तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस, सिंगरौली में 35.5 डिग्री सेल्सियस, शहडोल में 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here