पुलिस ग्राहक बन प्रभात लाज में देह व्यापार का किया भंडाफोड़
भिलाई। प्रभात लॉज पावर हाऊस भिलाई में हो रहे अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर छावनी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक युवक युवतियों को पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा है।
छावनी पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे दिनांक 09/07/2024 को रेड कार्यवाही किया गया था जो संदेहियो से (1) निलेश वर्मा पिता साहेबलाल वर्मा उम्र 19 साल साकिन ग्राम पेण्डरी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर। (2) सुप्रभात शील पिता श्री विमल कृष्ण शील उम्र 44 साल शाप नंबर 86 रवि शुक्ला, मार्केट भिलाई, दुर्ग। (3) राजेन्द्र यादव पिता रघु यादव उम्र 37 साल गिरधारी नगर चण्डी मंदिर के आगे थाना दुर्ग। (4) मंजु लहरे उर्फ मंजू डहरिया पिता राजेन्द्र लहरे 20 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास सतनामी मोहल्ला, जामुल दुर्ग। (5) श्रीमती लक्ष्मी हलधर उर्फ मेघा पिता स्व. सुखरंजन हलधर 38 साल साकिन रानाघाट वार्ड क्रमांक 12, वर्तमान पता स्पर्श हास्पिटल के पीछे रामनगर सुपेला दुर्ग (6) श्रीमती संगीता बंजारे पिता राजेश यादव उम्र 26 साल साकिन ग्राम परसदा, थाना रनचिरई, जिला बालोद हाल सेक्टर-4, रोड नंबर-4 भिलाई छ.ग. होना बताये जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 09/07/2024 को निलेश वर्मा के द्वारा लाज के कमरे मे लड़कियो व महिलाओ को ग्राहको से रकम लेकर उपलब्ध कराकर देह व्यापार चलाना बताया गया। अपराध धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का आरोपी पाये जाने पर माननीय अदालत में पेश किया गया।