Home Chattisgarh निगम भिलाई ने अवैध आम्रपाली फेस-1 में 19 कब्जाधारियों से घर खाली...

निगम भिलाई ने अवैध आम्रपाली फेस-1 में 19 कब्जाधारियों से घर खाली कराया,आबंटितो को दिलाया कब्जा

21
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आम्रपाली फेस वन में 19 कब्जाधारियों से घर खाली कराकर मूल आबंटितो को आवास उपलब्ध कराया गया। सनद रहे कि कुछ मूल आबंटितो द्वारा अपने स्वयं के आबंटित मकान में न रहकर दुसरो के आबंटित आवास में अपने इच्छानुसार मकान में घुस गये थे। उनसे घर खाली कराकर मूल आबंटिती को प्रदान किया गया।
मूल आबंटितो द्वारा शिकायत की जा रही थी कि जो मकान मुझे लाटरी के द्वारा मिला था, उस मकान में दुसरा व्यक्ति कब्जा करके घुस गया है। हमे हमारा मूल आबंटित मकान दिलाया जावें। बार बार नोटिस देने के बाद भी अवैध 19 कब्जाधारियों द्वारा मकान खाली नहीं किया जा रहा था। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर मौके पर पहुंच के निगम प्रशासन एवं पुलिस बल, पुलिस फोर्स, राजस्व लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के संयुक्त तत्वाधान में कार्यवाही की गई। 19 में से 18 आवासो में वास्तविक आबंटितो को कब्जा दिलाकर पजेशन लेटर दिया गया। इसी अंतर्गत 1 आवास जो अभी तक किसी को भी आबंटित नहीं हुआ है, उसमें निगम द्वारा ताला लगा दिया गया है।
कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक नोडल अधिकारी बी.के.वर्मा, सहायक अभियंता अजय गौर, अभियंता दीपक देवांगन, प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन, सूडा के इंजीनियर आदित्य ठाकुर, उत्पल शर्मा सहित निगम के तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता अपने दल के साथ शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here