Home मध्य प्रदेश सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान, एमपी में बंद होंगे मदरसे

सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान, एमपी में बंद होंगे मदरसे

8

छिंदवाड़ा

 मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। सीएम ने प्रदेश में मदरसा बंद करने के संकेत दिए हैं! दरअसल, उन्होंने मदरसा बंद करने की तैयारी को लेकर दो टूक में कहा कि सब करेंगे, चिंता मत करो।

मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे हैं। शुक्रवार को उन्होंने सुरलाखापा गांव में आदिवासी कार्यकर्ता के घर पर भोजन किया। सीएम को पारंपरिक तरीके से माहुल की पत्तल में देशी भोजन परोसा गया।

मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम मोहन ने बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार लगातार जारी है। आज आदिवासी कार्यकर्ता के घर भोजन किया। इसका एक अलग ही आनंद है। वहीं उन्होंने मदरसा बंद करने की तैयारी के सवाल पर दो टूक में कहा कि सब बंद करेंगे चिंता मत करो।

आपको बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामंकन प्रक्रिया शुरू की गई थी। 21 जून तक नामंकन दाखिल किए गए। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच हुई। 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here