Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में 690 चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए आज से...

मध्य प्रदेश में 690 चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

3

भोपाल

डिकल ऑफिसर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे और मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी की गई है। आयोग द्वारा 26 जून को जारी भर्ती विज्ञापन (क्रमांक 03/2024) के अनुसार कुल 690 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती (MPPSC Medical Officer Recruitment 2024) की जानी है। इसमें से 242 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, कुल पदों में से 96 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

 आज से करें आवेदन

मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती (MPPSC Medical Officer Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव लिंक से सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 4 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

MPPSC द्वारा जारी मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती (MPPSC Medical Officer Recruitment 2024) अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी पंजीयन होना वांछनीय है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here