Home राष्ट्रीय वित्त मंत्रालय में बड़ा बदलाव, संजय मल्होत्रा होंगे नए राजस्व सचिव

वित्त मंत्रालय में बड़ा बदलाव, संजय मल्होत्रा होंगे नए राजस्व सचिव

43

एक फरवरी 2023 सरकार अपने दूसरे कार्यकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेगी उसके पहले सरकार ने अपने बजट बनाने वाली टीम में बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने संजय मल्होत्रा को रेवेन्यू सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है. फिलहाल संजय मल्होत्रा वित्त मंत्रालय में सचिव, फाइनैंशियल सर्विसेज के पद पर तैनात हैं.

संजय मल्होत्रा वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में ऑफिसर आन स्पेशल ड्यूटी के पद पर तैनात होंगे. मौजूदा राजस्व सचिव तरुण बजाज 30 नवंबर, 2022 को रिटायर होने जा रहे हैं. संजय मल्होत्रा की जगह सचिव, फाइनैंशियल सर्विसेज का कार्यभार विवेक जोशी संभालेंगे. विवेक जोशी फिलहाल गृह मंत्रालय में रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया और सेंसस कमिश्वर के पद पर तैनात हैं. संजय मल्होत्रा के राजस्व विभाग में  ऑफिसर आन स्पेशल ड्यूटी के पद पर तैनाती के बाद उनकी जगह लेंगे. वहीं सरकार ने मनोज गोविल को कंपनी मामलों के सचिव के पद पर नियुक्त किया है.

संजय मल्होत्रा और विवेक जोशी के ऊपर अब 2023-24 के बजट को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी. ये सभी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट टीम के हिस्सा होंगे. राजस्व सचिव के पद के नियुक्त होने के बाद संजय मल्होत्रा पर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन बढ़ाने के साथ टैक्स कानून के सरलीकरण की जिम्मेदारी होगी.

इससे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2023 में पेश किये जाने वाले आम बजट को इस प्रकार तैयार करना होगा जिससे देश की आर्थिक विकास की गति बरकरार रहे. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि बजट के जरिए महंगाई पर अंकुश लगाने की भी कोशिश की जाएगी.

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह चुकी हैं अगले साल पेश होने वाले बजट में आर्थिक विकास को लेकर प्राथमिकताएं सबसे ऊपर होंगी. महंगाई से भी निपटा जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि एनर्जी, फर्टिलाइजर और खाद्य को लेकर जो वैश्विक संकट खड़ा हुआ है ये सुनिश्चित किया जाएगा कि इसका असर भारत के लोगों पर ना पड़े. एक फरवरी, 2023 को निर्मला सीतारमण लगातार पांचवी बार मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्रालय की अलग अलग मंत्रालयों, विभागों और केंद्र शाषित प्रदेशों के साथ बजट पूर्व बैठकों का सिलसिला 10 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो चुका है जो 10 नवंबर तक चलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here