Home Chattisgarh किसानों को मिलेगा भू अर्जन को राशि, सांसद विजय बघेल प्रदान करेंगे...

किसानों को मिलेगा भू अर्जन को राशि, सांसद विजय बघेल प्रदान करेंगे 6 जुलाई को चेक

46
किसानों को मिलेगा भू अर्जन को राशि, सांसद विजय बघेल प्रदान करेंगे चेक, पाटन ब्लॉक के तीन ग्राम के प्रभावित किसानों को राशि दूने लगेगा शिविर
पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम तर्रा, गुजरा एवं अमलेश्वर में सड़क निर्माण हुआ है। इन सड़क निर्माण में कई किसानों का जमीन सड़क निर्माण की जड़ में आ गया था। जिसे शासन ने भू अर्जन किया है। इन प्रभावित किसानों को उनके भू अर्जन की राशि का चेक 6 जुलाई को सांसद विजय बघेल के हाथों सौपा जाएगा। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि 6 जुलाई को ग्राम तर्रा,गुजरा एवं अमलेश्वर में विशेष सिविर लगाया जाएगा। जिसमें इन किसानों को सांसद विजय बघेल चेक सौंपेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अमलेश्वर में अमलेश्वर मोतीपुर फुंडा मार्ग का उन्नयन एवं विकास हेतु 15 किसानों का भू अर्जन किया गया था। इन 15 किसानों को कल 3 करोड़ 57 लाख 95000 का चेक सोप जाएगा। इसके अलावा ग्राम तर्रा के आठ किसान जिनकी जमीन सावनी तर्रा मार्ग पर जद में आई थी उन किसानों को 35 लाख 50000 रुपए का चेक सोपा जाएगा ।।इसके अलावा पाटन अखरा से गुजरा मार्ग का निर्माण हुआ है इस मार्ग में 16 किसानों का भू अर्जन का मामला बना था । जिसमें इन किसानों को एक करोड़ 37 लाख 95 हजार रुपए की राशि का चेक वितरण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई शनिवार को तीनों गांव में अलग-अलग समय पर शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें दुर्ग के सांसद विजय बघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here