Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बलरामपुर में धान खरीदी में एक करोड़ का फर्जीवाड़ा, 12 लोगों पर...

छत्तीसगढ़-बलरामपुर में धान खरीदी में एक करोड़ का फर्जीवाड़ा, 12 लोगों पर मुकदमा

12

बलरामपुर रामानुजगंज.

बलरामपुर रामनुजगंज आदिम जाति सहकारी समिति महावीरगंज के धान उपार्जन केंद्र विजयनगर में 1 नवंबर 2023 से 5 फरवरी 2024 के मध्य धन एवं बारदाना के 1 करोड़ 14 लाख 733 रुपए फर्जीवाड़ा के मामले में खाद्य अधिकारी के रिपोर्ट पर धान खरीदी प्रभारी सहित 2 1लोगों के विरुद्ध धारा 409 के तहत विजयनगर थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्राप्त जानकारी के विजयनगर धान उपार्जन केंद्र में धान की कमी होने पर जांच अधिकारी बी तिर्की अंकेक्षण अधिकारी कार्यालय सहायक आयुक्त, सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बलरामपुर से कराया गया। जांच प्रतिवेदन के अनुसार खरीदी प्रभारी मंजर अंसारी के द्वारा 9491.20 क्विंटल धान खरीदी किया गया एवं 9491.20 क्विंटल धान का उठाव पूर्ण किया गया। जबकि आरिफ अंसारी पिता समदानी द्वारा कल 68152.40 क्विंटल धान क्रय किया गया और मात्र 64576.22 क्विंटल धान का उठाव कराया गया। तथा शेष धान की मात्रा 3576.18 क्विंटल को आरिफ अंसारी के द्वारा उठाव नहीं कराया गया। जांच अधिकारी द्वारा सत्यापन करने पर उपार्जन केंद्र विजयनगर में वर्तमान एक भी धान भरे हुए बारदाना की उपलब्धता नहीं पाया गया है जो खरीदी कार्य में लापरवाही को दर्शाता है एवं गलत तरीके से खरीदी किया जाना प्रतीत होता है। जिसके लिए खरीदी प्रभारी आरिफ पंसारी पिता समदानी, फड़ प्रभारी मतीन, जियाउल अंसारी, संतोष यादव,सुनील, दिनेश, सकेन्द्र, महबूब,संतू लाल, अवधेश, शिवकुमार तथा बारदाना प्रभारी गुलाब सिंह जिम्मेदार माना गया। जिनके द्वारा 3576.18 क्विंटल धान की राशि एक करोड़ 10 लाख 86 हजार 158 रुपए एवं बारदाना 12983 नाग बारदाना की कीमत 3 लाख 24 हजार 575 रुपए कुल राशि 1 करोड़ 14 लाख 10 हजार 733 रुपए का अनियमितता किया गया है। जिनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने के लिए खाद्य अधिकारी प्रशांत रजवाड़ों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी के विरुद्ध 409 के तहत विजयनगर थाने प्राथमिक की दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here