राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सामाजिक सुरक्षा योजना है. इसे 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था, लेकिन 2009 में इसे सभी के लिए खोल दिया गया. वित्तीय जानकार एनपीएस को लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए एक बेहतरीन योजना मानते हैं. यही कारण है इसमें बड़ी संख्या में निवेश करते हैं. भारतीय आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80CCD (1), धारा 80CCD (1B), और धारा 80CCD (2) के तहत इस योजना में किए गए निवेश पर टैक्स छूट भी प्राप्त की जा सकती है.
एनपीएस में 2 अकाउंट खोले जा सकते हैं. टियर 1 और टियर 2. टियर 2 अकाउंट सेविंग अकाउंट है. यह स्वैच्छिक है. इसमें से पैसे निकालने पर कोई पाबंदी नहीं है. टियर 1 अकाउंट रिटायरमेंट अकाउंट है. इस अकाउंट से पैसे निकालने पर कुछ शर्तें लागू होती हैं. 18 से 70 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक NPS खाता खोल सकता है. अगर आप भी NPS खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप यह काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. आज, हम आपको बता रहे हैं कि आधार की सहायता से आप कैसे खाता खोल सकते हैं.
Aadhar से ऐसे खोले खाता?
- सबसे पहले ई-एनपीएस पोर्टल (https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html) पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको “National Pension System” और उसके बाद “Registration” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब “New Registration” में खाते के प्रकार का चयन करें.
- उसके बाद भारतीय नागरिक, एआरआई या ओसीआई में से एक विकल्प पर क्लिक करें.
- “Register With” में से “Aadhaar Online/Offline KYC” विकल्प का चयन करें.
- टियर टाइप्स में से “Tier I only” को चुनें.
- अब आपको 12 अंकों का आधार या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी दर्ज करनी होगी और उसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज करना होगा.
- वेरिफिकेशन के बाद आपका नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, फोटो को आधार रिकॉर्ड से प्राप्त किया जाएगा.
- अब मेन्यु ऑप्शन में Demographic Changes पर क्लिक करना होगा.
- यहां फिर ‘Update Personal Details’ पर क्लिक करें.
- अब ‘सब्सक्राइबर मॉडिफिकेशन’ पेज पर, ‘एड/अपडेट नॉमिनी डिटेल्स’ का चयन करें और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक कर दें.
- टियर 1 या टियर 2 खाते में से किसी एक को चुनना होगा और फिर अकांउट के लिए नॉमिनेशन डिक्लेयर करना होगा.
- नॉमिनी का नाम, जन्म तिथि, संबंध, अभिभावक का नाम, पता, पिन कोड, शहर, राज्य और देश, और वह वयस्क है या नहीं, आदि जानकारी भरनी होगी.
- 1 से अधिक नॉमिनी जोड़ना चाहते हैं तो ‘ऐड’ पर क्लिक करें.
- अब सेव पर क्लिक करें. फार्म में आप कोई परिवर्तन नहीं करना चाहते हैं तो सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे निर्धारित जगह पर भरें.
- ऐसा करने पर फिर फॉर्म खुलेगा. यहां ई-साइन के लिए ‘ई-साइन एंड डाउनलोड’ पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद प्रोसीड का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आप NSDL Electronic Signature Service पेज पर पहुंच जाएंगे.
- यहां दी गई जानकारियों को भरें. इसके बाद, पोर्टल आपसे वीआईडी/आधार नंबर मांगेगा.
- आधार नंबर दर्ज कर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- उसे दर्ज कर ‘वेरिफाई ओटीपी’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Download e-Sign file पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन डिटेल पीडीएफ फॉर्मेट में अपनी डिवाइस में डाउनलोड करनी होगी.
- आपका खाता खुल चुका है.