Home राष्ट्रीय उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी का स्तर बढ़ गया, भारी बारिश...

उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी का स्तर बढ़ गया, भारी बारिश के कारण कई गाड़ियां बह गईं, अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट

12

नई दिल्ली
उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी का स्तर बढ़ गया है। भारी बारिश के कारण कई गाड़ियां बह गईं। वहीं, उत्तरी हरिद्वार में जलभराव के चलते घरों में पानी घुस गया। राज्य में मानसून का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, हरिद्वार में राजा जी नेशनल पार्क से सुखी नदी खड़खड़ी होते हुए गंगा में मिलती है, जिसमें अचानक बरसात का पानी बढ़ गया और सुखी नदी के पास खड़े कई वाहन नदी के तेज बहाव में बह गए।

आठ गाड़ियां निकाली जा चुकी हैं
सूरज सिंह बिष्ट, जिनकी कार डूब गई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि तेज बारिश हो रही थी। लोगों ने मुझे बताया कि मेरी गाड़ी बह गई है। अब तक आठ गाड़ियां निकाली जा चुकी हैं।

4 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में 27 जून को मानसून ने एंट्री कर ली है। यह पूरे राज्य को कवर कर चुका है। 4 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि राज्य के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। देहरादून मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने कहा कि मानसून प्रदेश में दस्तक दे चुका है। रविवार से 4 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है।

बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा
शुक्रवार सुबह दिल्ली में हुई बारिश से एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई। इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि सुबह 5.30 बजे बिजली कड़की और लगा बादल फटा हो। देखा तो छत गिरी थी, जिसके नीचे आठ से दस गाड़ियां दबी हुई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here