Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में शहीद की जीवनसाथी और माता-पिता के बीच बराबर बंटेगी सरकारी...

मध्यप्रदेश में शहीद की जीवनसाथी और माता-पिता के बीच बराबर बंटेगी सरकारी सहायता राशि

8

भोपाल

मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया कि शहीद के परिवार को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को पति-पत्नी और माता-पिता के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा. राज्य सरकार सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल सहित सुरक्षाकर्मियों की शहादत के मामले में एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आमतौर पर और व्यावहारिक रूप से वित्तीय सहायता शहीद के पति-पत्नी को दी जाती है, जबकि माता-पिता इससे वंचित रह जाते हैं.

उन्होंने कहा कि अब कैबिनेट ने फैसला किया है कि कुल वित्तीय सहायता का 50 प्रतिशत शहीद के माता-पिता को दिया जाएगा. शहीद होने पर माता-पिता अपने बच्चे और सहारे को खो देते हैं.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इंदौर में दो ऐसे मामले पता हैं, जिनमें शहीदों की पत्नियों ने पूरी वित्तीय सहायता रख ली.

इस बीच, कैबिनेट ने राज्य के बाहर सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश के मूल छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का भी फैसला किया.

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि मध्य प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं के लिए परिवहन विभाग के स्थान पर लोक निर्माण विभाग (PWD) नोडल एजेंसी होगी. अन्य कई निर्णयों में भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) को एक एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराना शामिल है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात

शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आमतौर पर और व्यावहारिक रूप से वित्तीय सहायता शहीद के जीवनसाथी को दी जाती है, जबकि माता-पिता इससे वंचित रह जाते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि अब मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि कुल आर्थिक सहायता का 50 प्रतिशत शहीदों के माता-पिता को दिया जाएगा। शहीद होने पर माता-पिता अपने बच्चे और सहारे को खो देते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here