Home मध्य प्रदेश मढिया घाट में लंबे समय से खड़े सूखे पेड़ को...

मढिया घाट में लंबे समय से खड़े सूखे पेड़ को परिषद अमले ने हटाया

5

डिंडोरी
 जिला मुख्यालय मां नर्मदा तट मढिया घाट सातों बाहिनी मंदिर के सामने लंबे समय से सूखा पेड़ जो कभी भी किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकता था।क्योंकि वहा सुबह से शाम तक लोगो का मंदिरों में आना जाना लगा रहता था साथ ही उसी मार्ग से डेम घाट सभी रहवासियो का तपती धूप में नहाने के लिए आवागमन उसी मार्ग से मुक्ति धाम कबिरस्थान और फिल्टर प्लांट शांति नगर कलेक्ट्रेड जाने का रास्ता भी है जहा दिन भर लोगो का आना जाना लगा रहता है और इस सूखे पेड़ से कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

जिसे देखते हुए पार्षद अजय  स्मिता बर्मन ने काफी प्रयास किया जिसे सफलता पूर्वक विना किसी नुकसान के आज वार्ड नंबर 9 में नर्मदा मंदिर के सामने से एक पुराना पेड़ हटाया गया जो काफी पुराना था एवं जर्जर अवस्था में था उसे वार्ड वासी परेशान ना हो और दुर्घटना किसी प्रकार की ना हो उसको देखते हुए वार्ड नंबर 9 की पार्षद अजय स्मिता बर्मन ने लगातार मुख्य नगर पालिका अधिकारी से संपर्क बनाए रखा जिससे सीएमओ ने नगर परिषद की संयुक्त टीम भेजी और उस पेड़ को आज हटा दिया गया वार्ड नंबर 9 पार्षद स्मिता अजय बर्मन ने नगर परिषद की टीम का आभार व्यक्त किया है नगर परिषद की टीम में सुरेंद्र शुक्ला जी प्रमोद सोनी जी पितृ लामू सिंह ने यह कार्य किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here