। अंबिकापुर। एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के SDM बीआर खांडे सहित 4 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ऐन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सभी को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है।
उक्त कार्यवाही से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि SDM बीआर खांडे, नगर सैनिक कविनाथ सिंह, सहायक रीडर धरमपाल दास, भृत्य अबीर राम को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि ये जमीन संबंधित मामले में 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे।
जमीन संबंधित मामले को लेकर मांगी थी रिश्वत
गिरफ्तार SDM बीआर खांडे
एसडीएम ने एक ग्रामीण से जमीन से जुड़े राजस्व प्रकरण में उसके पक्ष में आदेश पारित करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इतना ही नहीं फरियादी और उसके परिजनों की 50 डिसमिल जमीन अपने महिला परिचितों के पक्ष में बिक्री आदि कराने पावर ऑफ अटॉर्नी भी निष्पादित करा ली थी। एसीबी के हाथ सभी दस्तावेज भी लग गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के जजगा गांव के रहने वाले कन्हाई राम बंजारा ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि राजस्व से जुड़े प्रकरण में उसके और परिजनों के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए एसडीएम बीआर खांडे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
जिसके बाद एसीबी की टीम ने 21 जून को एसडीएम को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। फरियादी को शाम करीब 6 बजे एसडीएम कार्यालय भेजा। यहां प्रार्थी एसडीएम के पास रुपए लेकर पहुंचा तो उसने अपने बाबू धरमपाल को पैसे लेने के लिए कहा। इसके बाद धरमपाल ने भृत्य अबीर राम को घूस की रकम अपने पास रख लेने कहा।
इस कार्यवाही से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि SDM बीआर खांडे, नगर सैनिक कविनाथ सिंह, सहायक रीडर धरमपाल दास, भृत्य अबीर राम को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि ये जमीन संबंधित मामले में 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे। पहले से तैनात एसीबी की टीम ने रिश्वत में दिये गये रकम लेन-देन के दौरान एसडीएम बीआर खांडे, भृत्य अबीर राम, बाबू धरमपाल और गार्ड कविनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।