Home Chattisgarh वैशाली नगर में हुई हत्या अनैतिक संबंध बनाने को लेकर हुई थी,...

वैशाली नगर में हुई हत्या अनैतिक संबंध बनाने को लेकर हुई थी, वैशाली नगर पुलिस ने मामले से उठाया पर्दा

44
भिलाई। प्रार्थी संजय कुमार वैशाली नगर ने दिनांक 18.06.2024 को थाना में सूचना दिया कि उसका भतीजा वेदान्त शर्मा दिनांक 17 जून के रात्रि लगभग 10.00 बजे अपने माँ की कार लेकर अकेला घर से निकला था जो रात्रि में लगभग 12.30 बजे अपने दोस्त जिसका नाम वह नही जानता के साथ वापस घर आया और दोनो अपने कमरे में चले गये जब अगले दिन दिनांक 18 जून को सुबह लगभग 07.00 बजे वह पेपर लेने के लिये गेट के पास गया और गेट से न्यूज पेपर निकालकर घर में जा रहा था उसी दौरान उसके भतीजे का दोस्त कमरे से बाहर निकलकर नमस्ते करते हुये चला गया।
सुबह लगभग 09.00 बजे काम वाली बाई झाडु पोछा करने के लिये आयी तो वेदान्त अभी तक नहीं उठा है झाडू लगाना है बोलने पर प्रार्थी की मां ने वेदान्त के कमरे के दरवाजा को खटखटाई कोई आवाज नही आने पर दरवाजा खोलकर देखी तो वेदान्त बिस्तर मे न होकर पलंग के नीचे नग्न अवस्था में पड़ा था उसका चेहरा काला पड़ गया था तथा मुह से खुन निकलकर सूख गया था, की रिपोर्ट पर मर्ग क0-23/2024 धारा 174 जा. फौ कायम कर जॉच में लिया गया।
प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या होने की शंका होने पर वरिष्ट अधिकारीगण एवं एफएसएल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा उपरांत पी.एम. कराया गया । शॉर्ट पी.एम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें डॉ० द्वारा मृतक का गला दबाकर हत्या होना बताये जाने से थाना वैशाली नगर में अप00-124/2024 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना वैशाली नगर पुलिस टीम एवं एसीसीयु टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज, कॉल डिटेल एवं मोबाईल में किये गये डाउनलोड ऐप के माध्यम से संदेही अनमोल राणा पिता ऋषिपाल राणा उम्र 21 वर्ष साकिन सालवन थाना असंध जिला करनाल हरियाणा हाल पता विद्यागिरी हॉस्टल अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि हत्या दिनांक को मृतक वेदान्त शर्मा से ग्रिन्डर ऐप के माध्यम से संपर्क हुआ। रात्रि में मृतक आरोपी को लेकर अपने घर लेकर आया दोनो शराब का सेवन किये और दोनों अनैतिक संबंध बनाने के दौरान आरोपी आक्रोशित हो गया और मृतक की गला दबाकर हत्या करना बताया।
आरोपी का प्रार्थी संजय शर्मा जिसने आरोपी को घटना के दिन कमरे से बाहर निकलते देखा था से शिनाख्तगी कार्यवाही कराया गया। प्रार्थी द्वारा आरोपी को पहचान लिया गया। आरोपी व्दारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, उनि० घनश्याम सिंह नेताम, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 596 गगनदीप गिरी, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक 550 सुरेश यादव, आरक्षक 494 भूपेन्द्र बघेल एवं एंसीसीयु टीम के निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि० पुरण बहादुर, आरक्षक शहबाज खान, आरक्षक अनुप शर्मा, आरक्षक उपेन्द्र यादव की सराहनीय भमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here