Home मध्य प्रदेश उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा- गौवंश को बेसहारा नही रहने दिया...

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा- गौवंश को बेसहारा नही रहने दिया जाएगा, गौ-सेवकों को किया सम्मानित

9

भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने ने कहा है कि गौवंश को बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा। जिले में गौ वन्य विहारों का संचालन आमजनता के सहयोग से किया जायेगा। गौवंश की सेवा करने के लिए गौसेवकों की तैनाती की जाएगी जिन्हें हर माह राशि देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौ-वन्य विहार अभयारण्य में हजारों गायों को आश्रय दिया जा रहा है। जिसमें गौवंश की सेवा होने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा के चन्द्रपुर स्थित झोटिया ग्राम में प्रताप गौशाला प्रांगण में आयोजित 41 दिवसीय गौ ग्राम जन जागृति यात्रा का समापन किया। उप मुख्यमंत्री ने श्री गोपालकृष्ण महाराज, श्री बालकृष्ण महाराज एवं अन्य गौसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री ने श्री प्रताप गौशाला में गौपूजन कर गौमाता का आशीर्वाद लिया। समारोह में पूर्व विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता मांझी, सहित संतजन, गौ-सेवक, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here