Home मध्य प्रदेश विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर मंत्री श्रीमती उईके ने बच्चों को...

विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर मंत्री श्रीमती उईके ने बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किये

8

भोपाल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने मंडला में विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर कहा कि लक्षण होने पर तुरंत जाँच करायें एवं बीमारी का नियमित उपचार लें। सरकार सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित रोगियों को दिव्यांगता संबंधित सभी सुविधाएँ दे रही है। सरकार सिकल सेल एनीमिया की जाँच और उपचार सहित शोध पर भी ध्यान दे रही है, जिससे इसके बचाव एवं उपचार को और आसान बनाया जा सके। पीड़ितों तक उपचार सुविधाएँ पहुँचाने के लिये भी प्रयास किये जा रहे है।

मंत्री श्रीमती उईके ने मंडला में सिकल सेल एनीमिया पीड़ित बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र वितरित किये, जिससे इन्हें दिव्यांगता संबंधी छूट का लाभ मिल सके। उन्होंने सिकल सेल जागरूकता पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंत्री श्रीमती उइके ने सिकल सेल स्क्रीनिंग शिविर का निरीक्षण भी किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here