Home Chattisgarh पाटन के ग्राम अमलीडीह में बनेगा गुरुकुल, कलश पूजा के साथ शुरू...

पाटन के ग्राम अमलीडीह में बनेगा गुरुकुल, कलश पूजा के साथ शुरू हुआ निर्माण कार्य

27
पाटन। राजधानी रायपुर से लगे पाटन ब्लॉक के ग्राम अमलीडीह में श्री सहजानंद इंटरनेशनल गुरुकुल शिक्षा के साथ साथ बच्चो को संस्कारवान बनाना, पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ खेल के लिए क्षेत्र में जल्द ही एक नई पहचान बनाने वाली है। एक विशाल प्रांगण में गुरुकुल की स्थापना कार्य शुरू हो गया है। जिसका विधिवत शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार , पूजा अर्चना के आज भूमिपूजन किया गया। सांसद विजय बघेल, सांसद और केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद थे। विशेष अतिथि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमणि चंद्राकर , जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक ,सरपंच भेष नारायण साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे । गुरुकुल के प्रमुख श्री कृष्ण वल्लभ स्वामी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की श्री स्वामिनारायण सेवा समिति द्वारा अमलीडीह में की श्री सहजानंद इंटरनेशनल गुरुकुल रायपुर का संचालन किए जाने निर्णय लिया है इसकी आधारशिला आज रखी गई। इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सद शास्त्री श्री घनश्याम प्रकाश दास जी ने बताया की बच्चो को अच्छी शिक्षा के अच्छी संस्कार देना ही गुरुकुल की प्राथमिकता रहेगी। शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के खेल की सुविधा भीं प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया की आज शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार बच्चो को देना जरूरी होता का रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए भगवत गीता का अध्ययन कराने विशेष क्लास भी लगाई जाएगी। इस संस्था से जुड़े प्रेम जी भाई, जितेंद्र पटेल, हर्षद पटेल ने बताया की आज बच्चे पढ़ाई में इतने व्यस्त हो जा रहे है की उसे अपनी अन्य प्रतिभा जैसे खेल, संस्कृति, बौद्धिक क्षमता दिखाने का अवसर ही नही मिलता। श्री सहजानंद इंटरनेशनल गुरुकुल इन विषयों पर भी विशेष फोकस करेगा। संस्था का उद्देश्य बच्चो का सर्वांगीण विकास कराना है। सांसद विजय बघेल ओर बृजमोहन अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here