Home मध्य प्रदेश रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए मेमू ट्रेन 15 जून तक लगाएगी दो...

रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए मेमू ट्रेन 15 जून तक लगाएगी दो फेरे

14

खंडवा
ओंकारेश्वर के करीब थापना गांव में कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव पुराण कथा चल रही है। इसके लिए खंडवा क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आना-जाना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को सुविधा हो इसके लिए खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सेंट्रल रेलवे के जीएम आरके यादव और भुसावल डीआरएम इति पांडे को पत्र भेजकर 15 जून तक मेमू ट्रेन को नियमित चलाने की मांग की थी तथा इसके समय में परिवर्तन की मांग भी की थी, इसे रेलवे ने स्वीकृति दे दी है।

पूर्व रेल समिति सदस्य सुनील जैन और मनोज सोनी ने बताया कि कथा के समय को देखते हुए सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने स्वीकृति देकर इस ट्रेन के 13, 14 और 15 जून को दो फेरे परिचालन का निर्णय लिया है। 16 जून से पूर्व निर्धारित समय से संचालित रहेगी।

पहला फेरा

– खंडवा से सुबह नौ बजे रवाना होकर 10:30 बजे सनावद पहुंचेगी।

– सनावद से वापसी दोपहर एक बजे निकलकर खंडवा 14:30 बजे आएगी।
दूसरा फेरा

– खंडवा से दोपहर तीन बजे निकलकर सनावद 4:30 बजे पहुंचेगी।

– वापसी में सनावद से शाम पांच बजे निकलकर 06:30 बजे खंडवा आएगी।

ओंकारेश्वर में लग रहा जाम

कथा स्थल के अलावा ओंकारेश्वर-ममलेश्वर मंदिर में भी सुबह-शाम दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को 70 हजार से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्व पहुंचे। मोरटक्का से ओंकारेश्वर तक मुख्य मार्ग से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होने से सनावद-ओंकारेश्वर मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से बार-बार जाम लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here