Home राजनीति मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर भी जमकर निशाना...

मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, AAP-कांग्रेस की दोस्ती खत्म पर भी बोला

7

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसदीय दल की बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों और सरकार के आगामी लक्ष्यों पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राहें अलग होने पर भी तंज कसा। उन्होंने इशारों में कहा कि बिखराव शुरू हो चुका है, जिसकी भविष्यवाणी उन्होंने पहले ही की थी।

पीएम मोदी ने एनडीए और इंडिया गठबंधन में अंतर का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों के बीच बहुत फर्क है। पीएम ने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ सत्ता सुख के लिए था। उन्होंने कहा कि गठबंधन के बावजूद वे आपस में एक दूसरे की पीठ में छुरा घोंपते रहे। पीएम ने कहा, 'उन्होंने फोटो ऑप के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया। लेकिन कितनी ही राज्यों में वह आपस में लड़ते रहे। एक दूसरे की पीठ में छुरा घोंपते रहे। कभी तो उन्होंने कहा कि वैचारिक अलायंस है, विचार लेवल पर ठीक है बाकी अपना नीचे…. फिर उन्होंने कहा कि सीट के आधार पर अलायंस करेंगे टोटल ना भी करें।'

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राहें अलग होने पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि 4 जून के बाद ऐसा होगा। पीएम मोदी ने कहा, 'अभी तो कहना शुरू कर दिया कि हमारा अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए था, बाद में नहीं। मैंने बहुत पहले कहा था कि 4 जून के बाद बिखराव शुरू हो जाएगा। और वह शुरू हो चुका है। इसका मतलब यह हुआ कि वे सिर्फ और सिर्फ सत्ता सुख के लिए एक दूसरे का साथ देने की कोशिश करते थे।'

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने गुरुवार शाम ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक के बाद प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही था और विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी अकेले लड़ेगी। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी यही बात कही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here