Home तकनीकी अपने फोन से रिमोटली ऐप्स डिलीट करें: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

अपने फोन से रिमोटली ऐप्स डिलीट करें: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

7

आज के वक्त में स्मार्टफोन का चोरी होना बेहद आम बात है, लेकिन चोरी के बाद सबसे ज्यादा परेशानी फोन में लॉगिन ऐप को लेकर होती है। ऐसी चिंता रहती है कि चोर फोन में लॉगिन ऐप के जरिए आपका डेटा चोरी कर सकता है और बैंक अकाउंट खाली कर सकता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि चोरी हुए फोन से रिमोटली ऐप को डिलीट किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…

ऐसे रिमोटली साइन आउट करें

पहला तरीका

सबसे पहले Gmail ओपन करें।
इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Manage your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको Security ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद स्क्रीन को स्क्रॉड डाउन करेंगे, तो आपको Your Devices का ऑप्शन दिखेगा। जहां नीचे की तरफ Manage All Devices ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आप देख पाएंगे कि आपका जीमेल किस डिवाइस और किस लोकेशन पर लॉगिन है। इसके बाद आप रिमोटली उस डिवाइस से जीमेल लॉगिन कर पाएंगे।बता दें कि एक बार फोन से जीमेल लॉगआउट होने के बाद आपके फोन में जीमेल से जुडे़ हुए सारे ऐप लॉगआउट हो जात हैं।

ऐसे खोज पाएंगे फोन

इसी पेज के नीचे की ओर से में Find a lost Device का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आपनी डिवाइस की लोकेशन और लॉगिन टाइम का पता लगाया जा सकता है।

दूसरा तरीका

Google Play Sotre ऐप ओपन करें। इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
इसके बाद Select manage Tab टैब सेलेक्ट करें। इसके बाद Manage Tab पर क्लिक करें।
इसके बाद टॉप राइट कॉर्न पर बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद लिस्ट ओपन होगी, फिर जिस ऐप को अनइंस्टॉल करना है, उसे सेलेक्ट करें।
एक बार जब डिवाइस सेलेक्ट कर लेंगे, तो बॉक्स पर चेक करके ऐप को अनइंस्टॉल कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here