Home Chattisgarh एसीसी फैक्ट्री जामुल में आपसी प्रतिद्वंदता के कारण साथी ने इंजीनियर की...

एसीसी फैक्ट्री जामुल में आपसी प्रतिद्वंदता के कारण साथी ने इंजीनियर की जान ले ली

51
मामूली विवाद के बाद साथी कर्मचारी ने रॉड मारकर हत्या कर दी
भिलाई। एसीसी सीमेंट फैक्ट्री जिसे अब अडानी सिमेंट फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है, में आपसी विवाद के कारण इंजीनियर की उसके सहकर्मी ने रॉड से हमला करके जान ले ली। मृतक आर. बाला राजू राव कोल हैंडलिंग प्लांट (सीपीसी) का एचओडी था। उसका सहकर्मी संजय तिवारी मृतक आर. बाला से पुराना विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह ड्यूटी पहुंचने पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर से बहस हो गई। इस बीच मौका पाकर आरोपी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी संजय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि मृतक आर. बाला राजू राव (50 वर्ष) सुबह करीब 8 बजे प्लांट में ड्यूटी पर पहुंचा। उसी समय आरोपी व सीपीसी इंचार्ज संजय तिवारी भी प्लांट पहुंचा। सुबह करीब 8.30 बजे कर्मचारियों को काम बांटने के बाद सभी अपने-अपने काम पर चले गए। करीब 10 बजे एसीसी प्रबंधन के अफसरों को कोल हैंडलिंग एरिया में आर. बाला राजू राव मरणासन्न अवस्था में मिला। इस पर तुरंत एसीसी की मेडिकल टीम उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना जामुल तत्काल घटनास्थल पहुंच कर कार्यवाही में लग गई।कोल हैंडलिंग सेक्शन में काम करने वाले सहकर्मी से पूछताछ करने पर सीपीसी इंचार्ज संजय तिवारी से विवाद की जानकारी मिली। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here