Home मध्य प्रदेश आईपीएल की तर्ज पर मप्र में अगले महीने शुरू होगा एमपीएल, पांच...

आईपीएल की तर्ज पर मप्र में अगले महीने शुरू होगा एमपीएल, पांच टीमों के बीच मुकाबला

21

इंदौर
क्रिकेट जगत की मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (एमपीएल) की जून में शुरुआत होगी और इस टी-20 प्रतियोगिता के पहले संस्करण में सूबे के अलग-अलग अंचलों की पांच टीमें भिड़ेंगी।

एमपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि पाटनकर ने इंदौर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि इस नई-नवेली लीग के सारे मुकाबले ग्वालियर में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 15 जून से 23 जून तक सफेद गेंद से खेले जाएंगे। पाटनकर ने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि हमारी लीग के जरिये राज्य के अलग-अलग अंचलों की क्रिकेट प्रतिभाओं को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए बड़ा मंच मिले।’’

उन्होंने बताया कि एमपीएल के अगले महीने शुरू होने जा रहे पहले संस्करण में पांच टीमें-मालवा पैंथर्स, ग्वालियर चीतास, रीवा जैगुआर्स, भोपाल लेपर्ड्स और जबलपुर लायंस भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि एमपीएल के दूसरे संस्करण में टीमों की तादाद में इजाफे की उम्मीद है।

‘‘मालवा पैंथर्स’’ ने आईपीएल के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है। पाटीदार ने कहा,‘‘मैं सूबे के ऐसे कई खिलाड़ियों को जानता हूं जिनमें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने की क्षमता है। एमपीएल के जरिये उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।’’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here