सुकमा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला बल एवं डीआरजी सुकमा की संयुक्त पार्टी नक्सलियों के कोर एरिया ग्राम जबेली, रासातोंग, सिंगाराम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान रासातोंग से जबेली जाने वाले के पकडंडी रास्ते के पास से घेराबंदी कर 2 नक्सलियों कवासी पोज्जा पिता कवासी भीमा (सिंगाराम आरपीसी सीएनएम कमाण्डर, ईनाम 01 लाख रुपए ) एवं ताती उर्फ मड़कम पोज्जा पिता स्व. मड़कम गंगा (सिंगाराम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर) दोनो निवासी जबेली थाना गोलापल्ली जिला सुकमा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम लगभग 2 किग्रा. 5 नग जिलेटिन रॉड, 5 नग डेटोनेटर, 20 मीटर लगभग बिजली वायर, 2 फीट कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया। उक्त बरामद विस्फोटक सामाग्री को रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली एलओएस कमाण्डर सोड़ी जोगा के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों नक्सलियों के खिलाफ थाना गोलापल्ली में अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही के उपरांत आज मंगलवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दखिल किया गया।
इसी क्रम में थाना गोलापल्ली से जिला बल व 18 वीं वाहिनी छसबल की सयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम पुजारीपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम पुजारीपारा जंगल के पास से एक महिला नक्सली तुरसा एंका पिता तुरसा चंद्रा (सिंगाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी पुजारीपारा गोलापल्ली को गिरफ्तार कर थाना लाकर नक्सल रिकार्ड जांच करने पर तुरसा एंका थाना गोलापल्ली क्षेत्रान्तर्गत 16 अगस्त 2022 को तारलागुड़ा-किस्टाराम के मध्य रोड़ खोदने एवं सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने की वारदात में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया, घटना के संबंध में थाना गोलापल्ली में अपराध क्रमांक 01/2022 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 03 लोक सम्पति निवारण अधिनियम, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में तुरसा एंका के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज मंगलवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल दाखिल किया गया।