Home मध्य प्रदेश सागर रेस्टोरेंट के बाहर स्कॉर्पियो लुढ़कने से कुचला सफाईकर्मी, दो थाना प्रभारी...

सागर रेस्टोरेंट के बाहर स्कॉर्पियो लुढ़कने से कुचला सफाईकर्मी, दो थाना प्रभारी टीआई सस्पेंड

73

सागर

सागर में टीआई की स्कॉर्पियो कार बिना ड्राइवर ढलान पर आगे बढ़ी और एक सफाई कर्मचारी को कुचल दिया। कर्मचारी को हाथ – पैर और पेट में चोट आई है। वह अस्पताल में भर्ती है। बताया गया कि ड्राइवर हैंडब्रेक लगाना भूल गया था।
दरअसल, यह दोनों थाना प्रभारी राजघाट रोड पर स्थित एक नामचीन रेस्टोरेंट एंड बार में भोजन करने गए थे. इसी दौरान ढलान पर खड़ी देवरी थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो अचानक लुढ़कने लगी, जिससे रोड पर सफाई कर रहा एक कर्मचारी उसकी चपेट में गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसी मामले की जानकारी लगने पर कार्रवाई की गई है.

घटनाक्रम कुछ इस तरह है कि देश में एक जुलाई से नए कानून लागू होने जा रहे हैं. जिसकी ट्रेनिंग लेने के बाद दोनों थाना प्रभारी रेस्टोरेंट भोजन करने पहुंचे थे. शाम करीब 6:00 बजे महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह भोजन करने के बाद रेस्टोरेंट के बाहर आए और स्कॉर्पियो में बैठ गए.

ट्रेनिंग के बाद भोजन करने गए थे रेस्टोरेंट दोनों थाना प्रभारी

उन्होंने ड्राइवर को देवरी टीआई रोहित डोंगरे को बुलाने भेज दिया. इसी बीच, ढलान पर खड़ी यह स्कॉर्पियो अचानक लुढ़कने लगी और आनंद सिंह ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर बैठे थे तो वह गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाए.

इधर, गाड़ी ने स्पीड पकड़ ली और चंद मीटर आगे सफाई कर रहे एक कर्मचारी प्रदीप वाल्मीकि पर चढ़ गई. इसके बाद वह आगे किसी पेड़ या खंबे से टकराकर रुक गई.

थाना प्रभारी तुरंत गाड़ी से उतरे. उन्होंने घायल प्रदीप को उठाया और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. प्रदीप के परिचित के अनुसार इस एक्सीडेंट में वह बाल-बाल बच गया. पीड़ित के सिर में चोट और हाथ-पैर पेट में खरोंचें आई हैं.

एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई हो गई है और आगे की जांच की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here