Home अंतर्राष्ट्रीय बंगलादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में आग लगने से सैकड़ों झुग्गियां जलकर...

बंगलादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में आग लगने से सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक

15

ढाका
बंगलादेश के दक्षिण-पूर्वी कॉक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर में भीषण आग लगने से सैकड़ों झुग्गियां जलकर खार हो गईं और हजारों लोग बेघर हो गये। स्थानीय उखिया फायर सर्विस एवं सिविल डिफेंस के स्टेशन अधिकारी शफीकुल इस्लाम ने संवाददाताओं को बताया कि आग शरणार्थी शिविर संख्या 13 में लगी और जल्दी ही आसपास के इलाकों में फैल गई।  

आग से करीब 230 झुग्गियां और 100 अन्य सुविधाएं जलकर खाक हो गईं, जबकि 200 से ज़्यादा अस्थायी आश्रयों को नुकसान पहुँचा। आग में करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि म्यांमार से विस्थापित 10 लाख से अधिक रोहिंग्या बंगलादेश की राजधानी ढाका से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित कॉक्स बाजार में रह रहे हैं।      

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here