Home खेल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दिनेश कार्तिक को रिटायरमेंट के...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दिनेश कार्तिक को रिटायरमेंट के बाद मिली जिम्मेदारी

14

नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कॉमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। रवि शास्त्री, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, मेल जोन्स, हर्षा भोगले और इयान बिशप जैसे बड़े नाम कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है, इसके अलावा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक भी इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है और 22 मई को उन्होंने एलिमिनेटर मैच के रूप में अपने करियर का आखिरी आईपीएल मैच खेला था। दिनेश कार्तिक के अलावा एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रैथवेट, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और लिसा स्टालेकर भी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'यह टूर्नामेंट कई मायनों में बहुत अलग होने वाला है, जिसके चलते यह और ज्यादा एक्साइटिंग काम होगा। 20 टीमें और 55 मैचों के अलावा कुछ नए वेन्यू… यह सबकुछ मिलाकर काफी शानदार कॉम्बिनेशन है, मैं इसमें हिस्सा लेने के लिए बेताब हूं। इतने हाइ-क्लास कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा होना मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव है। जिन खिलाड़ियों के साथ मैं हाल में खेला हूं उनके लिए कॉमेंट्री करना इस काम को और ज्यादा मजेदार बनाता है।'
 
कॉमेंट्री पैनल में रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडेन, रमीज राजा, इयोन मोर्गन, टॉम मूडी और वसीम अकरम भी शामिल होंगे। अमेरिकी कॉमेंटेटर जेम्स ओब्रायन जिनको जॉमब्वॉय के नाम से भी जाना जाता है, वो भी इस कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून को होना है। टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here