कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला केअंतर्गत ग्राम बाह पानी के घाटी में दर्दनाक घटना में 20 से अधिक लोग पिकअप वाहन में सवार थे। पिकअप घाटी में 20 फीट ऊंचाई से खाई में जा गिरी। सभी मजदूर कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहा के निवासी थे और वे तेंदू पत्ता तोड़ने गए थे। जहा घर लौटते वक्त हुई यह घटना हो गई। घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनके इलाज में डाॅक्टरो की टीम जुटी है। वहीं मौतो का आंकड़ा निश्चित नहीं है,मौतों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
लगभग 2 बजे तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे थे मजदुर एक ही गांव के बैगा आदिवासी समुदाय के थे। उक्त दुर्घटना कवर्धा जिले की अब तक की सबसे बड़ी घटना माना जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में मातम का छा गया है । पुलिस एवं जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 17 महिला और 1 पुरुष की मौत होने की हुई पुष्टि की गई है।