Home मध्य प्रदेश प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार ग्राम सनोतिया में पीएचई विभाग द्वारा किए गए...

प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार ग्राम सनोतिया में पीएचई विभाग द्वारा किए गए कार्य

9

गुना
 जल जीवन मिशन अंतर्गत नल योजनाओं के जमीनी निरीक्षण अंतर्गत दिनांक 17 मई को सनोतिया ग्राम में चर्चा के दौरान सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री पी. नरहरी ने लोगों को पानी बचाने हेतु पानी भरने के पश्चात अपने नल बंद रखने एवं वर्षा जल को रोकने व जमीन में पहुंचाने के लिए पोखर, तालाब, कुएं में उसके पहुंचने के रास्ते साफ रखने होंगे का वादा भी लिया था।

इस दौरान ग्रामवासियों ने दो मांग रखी थी, जिसमे से एक मांग कुछ लोगों ने नल कनेक्शन में छोटे फ़ेरूल हटा कर सीधे बड़े साइज के फ़ेरुल लगा लिए थे, जिससे सभी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता था, को सही करने की तथा दूसरी मांग नलकूप के पास तालाब में वर्षा जल भरने वाले नाली पर लोगों ने अवरोध पैदा कर दिए गए थे, जिससे तालाब भर नहीं पाता था की रखी थी। सचिव के निर्देशों के पालन में कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देश अनुसार प्रशासन के सहयोग से तालाब के पानी भरने की नाली को जेसीबी की मदद से अवरोध हटाए गए साथ ही पीएचई एवं ग्राम पंचायत ने बड़े साइज़ के अवैध नल कनेक्शन को छोटे कनेक्शन में बदला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here