Home Chattisgarh सरकारी भवनों पर उचित मूल्य की दुकानें बिना किसी किराए के वर्षों...

सरकारी भवनों पर उचित मूल्य की दुकानें बिना किसी किराए के वर्षों से संचालित लेकिन गरीबों से किराया क्यों?

31
कुम्हारी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी के नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है कि नगर में लोगों की सुविधाओं के लिए संचालित भवनों को उचित मूल्य की दुकानदार (राशन दुकानदार) द्वारा कब्जा कर कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है। पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण ऐसे लोगों के हौसले भी बुलंद है वहीं दूसरी ओर गरीब लोगों के वैवाहिक सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भवनों की कमी देखी जा रही है, बचे कुछ भवनों में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते कार्यक्रमों में अव्यवस्था की स्थिति निरन्तर बनी रहती है। उनका यह भी आरोप है कि विवाह, सुख-दुख एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों हेतु पालिका के भवनों को किराए पर लेने के लिए आवेदन किया जाता है तो उसमे भी लोगों से प्रशासन द्वारा मोटी रकम लिया जाता है। जो की पूर्णत: गलत हैं।
वार्ड क्रमांक 22 में निर्मित भवन अभी निर्माणाधीन है एवं अति आवश्यक कार्य के लिए लोगों को वहां की समस्याएं बताकर ही दी जाती है लोग अपनी सुविधाओं के मुताबिक लेते हैं। पानी के लिए टेंकर की व्यवस्था भी की जाती है। नगर में कुल 15 उचित मूल्य की दुकाने हैं उनमें से कुछ को जनता की सुविधा के लिए भवन दिए गए थे लेकिन अब उन्हें चिन्हित कर शीघ्र ही उन्हें पत्र जारी कर खाली करवाया जाएगा।
राकेश साहू (राजस्व अधिकारी)
नगरपालिका परिषद कुम्हारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here