भिलाई। छत्तीसगढ़ में दो चरणों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद अंतिम दौर के लोकसभा चुनाव को भी शांतिपूर्ण सम्पन्न करने चुनाव आयोग सतर्क हो गई है।
दुर्ग जिले में 7 मई को लोकसभा के चुनाव होने हैं। अक्सर देखा गया है चुनाव के पूर्व प्रत्याशियों व्दारा मतदाताओं को शराब,पैसे,साड़ी,कम्बल जैसे वस्तुओं से लुभाने की कोशिश की जाती है। ऐसे प्रलोभनों को रोकने जिले की सीमाओं में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। कुम्हारी टोल प्लाजा से दुर्ग जिले में प्रवेश करते वाहनों की जांच कलेक्टर महोदया ने एसडीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ करती रही।