Home Chattisgarh क्यों लिया जा रहा है कुम्हारी से गुजरने पर टोल टैक्स ?

क्यों लिया जा रहा है कुम्हारी से गुजरने पर टोल टैक्स ?

103
सड़क मरम्मत तो नेशनल हाईवे करती है,तो पैसे कहां जा रहे हैं?
कुम्हारी। यदि आप कार से सफर करते हैं तो कुम्हारी टोल टैक्स पर रूककर पैसे अवश्य देने पड़ेंगे। रोड टैक्स तो प्रत्येक वाहन स्वामी को देना आवश्यक है। प्रश्न यह है कि एक ही वाहन को सरकार के सड़कों पर चलाने पर रोड टैक्स देना अनिवार्य होता है,फिर 50-50 किलोमीटर पर निजी ठेकेदारों को टैक्स वसूली का ठेका देकर पैसे वसूली क्यों किया जा रहा है।
      नगर के व्यापारी वर्ग ने बैठक कर यह निर्णय लिया है जल्द ही टोल टैक्स खत्म करने आवश्यक कदम उठाया जाएगा। और फ्लाईओवर निर्माण,सड़क संधारण कराने भी आंदोलित होने योजना बनायी जाएगी।
      2018 से प्रारंभ फ्लाई-ओवर निर्माण में ठेकेदार व्दारा लगातार देर किया जाता रहा है। इन पांच वर्षों में 500 से अधिक दुर्घटनाओं में जाने गई लेकिन जिला प्रशासन व्दारा कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया जाना भी संशय उत्पन्न करता है। राज्य में भाजपा के कार्यकाल से चालू हुए फ्लाईओवर निर्माण के दो साल के समयावधि होने के बावजूद कांग्रेस के पांच वर्ष और लोकसभा के भी कार्यकाल पूरे हो गये लेकिन कुम्हारी वासियों को निराश ही होना पड़ा।
   एक माह पश्चात लोकसभा के चुनाव में फिर जनता सांसद का चुनाव करने जा रहे हैं।
कुम्हारी टोल प्लाजा से नेहरू नगर तक चार फ्लाई-ओवर का निर्माण हो रहा है,जो कि वर्तमान सांसद के कार्यकाल में ही शुभारंभ हुआ था लेकिन पांच वर्षों में इनका निर्माण पूर्ण नहीं हो सका। सर्वे में पाया गया कि नागरिक मोदी के कार्यों से संतुष्ट हैं लेकिन जिले के विधायक,नगर पालिका-नगर निगम के प्रतिनिधियों तथा सांसद से नाराज़ हैं कि वे परिवहन व्यवस्था को दुरूस्त रखने कोई कदम नहीं उठाये। जिसका प्रभाव लोकसभा चुनाव में अवश्य पड़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here