Home Chattisgarh नेहरू नगर में स्थापित होगी आचार्य विद्यासागरजी की भव्य प्रतिमा और कीर्ति...

नेहरू नगर में स्थापित होगी आचार्य विद्यासागरजी की भव्य प्रतिमा और कीर्ति स्तम्भ 

28
विधायक रिकेश सेन की घोषणा को एमआईसी की हरी झंडी
भिलाई नगर, 7 मार्च। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आचार्य श्री विद्यासागरजी की प्रतिमा लगाने की विगत दिनों घोषणा की थी जिस पर अमल करते हुए नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक में मुहर लगा दी गई है। आपको बता दें कि आचार्य संत शिरोमणि विद्यासागर महाराज की प्रतिमा स्थापना एवं कीर्ति स्तम्भ निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुए एमआईसी ने प्रस्ताव पारित कर दिया है। कल महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त के प्रतिनिधि अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में आचार्य संत शिरोमणि विद्यासागर महाराज की प्रतिमा स्थापना जोन-1 क्षेत्र के नेहरू नगर में होगी। साथ ही कीर्ति स्तम्भ भी स्थापित किया जाएगा। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की घोषणा बाद इस प्रस्ताव पर एमआईसी में विचार पश्चात सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुए स्थल चयन एवं ड्राईंग डिजाईन के साथ प्रस्ताव तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार जोन-3 संतोषी पारा स्थित डॉ. बी आर अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन के संचालन एवं संधारण हेतु निविदा प्राप्त वर्तमान एजेंसी के लिए 6 माह की वृद्धि करते हुए आगामी 2 वर्ष के लिए पुनः निविदा आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। एमआईसी में आंगनबाड़ी के रिक्त कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु स्वीकृति के साथ ही भू-आबंटन संबंधी प्राप्त प्रस्ताव पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, लालचंद वर्मा, केशव चैबे, मालती ठाकुर, चन्द्रशेखर गंवई, नेहा साहू, मीरा बंजारे सहित जोन आयुक्त, विभागीय सचिव एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here