Home Chattisgarh इस्पात संयंत्र के सेवा सदस्यों का दुर्घटनाजनित निधन के लिए 01 मार्च...

इस्पात संयंत्र के सेवा सदस्यों का दुर्घटनाजनित निधन के लिए 01 मार्च 2024 से 30 लाख रू.का बीमा

24
भिलाई। स्टील इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कार्मिकों की एक कल्याणकारी संस्था हैं। सेवा द्वारा समय-समय पर अपने सदस्यों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाता रहा हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 20 फरवरी 2024 को सम्पन्न सेवा शासीनिकाय की विशेष बैठक में सेवा सदस्यों के दुर्घटनाजनित निधन के सामूहिक बीमा कवरेज प्राप्त करने हेतु बीमा कंपनी United India Insurance Co.Ltd. से दिनांक 01 मार्च 2024 से 28 फरवरी 2025 (एक वर्ष) की अवधि के लिए बीमा कराने का निर्णय लिया गया हैं। बीमा प्रीमियम रू. 2384/- प्रति सेवा सदस्य, (GST सहित) बीमा कवरेज Rs.30 लाख (सुनिश्चित राशि) होगी| सेवा सदस्यों की बीमा प्रीमियम की राशि एक किश्त में फरवरी 2024 पेड इन मार्च 2024 के वेतन से कटौती किया जायेगा।
GPAIS बीमा पॉलिसी की अवधि दिनांक 01 मार्च 2024 से 28 फरवरी 2025 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले सेवा सदस्य पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित रहेगें। इस सामूहिक बीमा GPAIS में पालिसी सदस्य के दुर्घटनाजनित निधन के अलावा स्थाई पूर्ण अपंगता (Permanent total disablement -PTD) होने पर पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार बीमा राशि देय होगा।
दुर्घटनाजनित निधन की सूचना बीमा कंपनी को 72 घंटों के भीतर निम्नलिखित ई-मेल में सूचित किया जाना हैः- bhawanachandwani@uiic.co.in इसके अलावा संबंधित कार्मिक कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सेवा कार्यालय में 48 घंटे के अंदर सूचित किया जाना अनिवार्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here