Home Chattisgarh घड़ी चौक सण्डे मार्केट में निगम ने किया बेदखली कार्यवाही , खड़े...

घड़ी चौक सण्डे मार्केट में निगम ने किया बेदखली कार्यवाही , खड़े वाहनों को किया चालन

27
भिलाई । सुपेला सण्डे मार्केट में निगम प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर रविवार को घड़ी चौक से गदा चौक तक सड़क के दोनों किनारो में सामान फैला कर तथा ठेला खोमचे में व्यवसाय करने वाले 8 दुकानदारों से राजस्व टीम ने 5 हजार रूपया जुर्माना वसूल किया वहीं सड़क पर वाहन खड़े कर यातायात को बाधित करने वाले वाहनों को यातायात पुलिस ने जप्त किया ।
          भिलाई निगम प्रशासन घड़ी चौक से गदा चौक तक सड़क में विक्रय वस्तु फैलाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ वृहद अभियान चलाकर यातायात को सुगम बनाने तथा बाजार को सुव्यवस्थित करने विगत माह अनेक दुकानदार द्वारा अपने आवंटित क्षेत्र से बाहर किये अतिक्रमण पर बेदखली की कार्यवाही कर बाँस बल्ली टीन टप्पर को जप्त किया था और निगम की टीम मार्केट क्षेत्र का भ्रमण कर बाजार मे व्यवस्थित व्यवसाय हो इस पर निगरानी रख कर मुनादी करवा रहा.है। इसके बाद भी सडक पर फल ठेला खोमचे लगा कर यातायात को बधित करने के प्राप्त जन शिकायत पर आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने जोन 1 को तत्काल कार्रवाई कर बाजार को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश पर जोन आयुक्त खिरोद्र भोई अपने अधिकारी कर्मचारी की टीम तथा पुलिस प्रशासन के साथ 25 फरवरी रविवार को एक बार फिर घडी चौक से गदा चौक तक निरीक्षण कर सड़क पर फल ठेला लगाने वाले पांच व्यापारी तथा तीन किराना दुकानदार जो दुकान के बाहर सामान फैला कर सड़क पर अतिक्रमण कर रखे थे उसके विरुद्ध जुर्माना की कार्यवाही कर 5 हजार रूपया अर्थ दण्ड वसूल किया वहीं सड़क पर बेतरतीब खड़े 10 मोटर साइकिल को यातायात पुलिस ने जप्त किया और क्रेन से उठाकर थाना मे जमा किये। निगम की टीम पूरे मार्केट में घूम कर दुकान के बाहर मार्किंग स्थल से बाहर लगने वाले टेबल,कुर्सी, पुतले, दुकान बोर्ड आदि को जप्त भी किया गया।
        कार्यवाही में सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू उप अभियंता श्वेता महेश्वर सुनील नेमाड़े वार्ड प्रभारी यात राम चंद्राकर इमान सिंह कन्नौजे राजेश गुप्ता नंदकुमार सिन्हा, ओमप्रकाश चंद्राकर सुपेला थाना के तथा यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here