Home Chattisgarh मैत्रीबाग में आयोजित भव्य फ्लावर शो – 2024 सम्पन्न

मैत्रीबाग में आयोजित भव्य फ्लावर शो – 2024 सम्पन्न

35

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेगा फ्लावर शो – 2024 का आयोजन 04 फरवरी, 2024 को मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन में किया गया। इस फ्लावर शो के लिये वृहद पैमाने पर तैयारियां की गई थीं। इस गरिमामय और प्रतिष्ठापूर्ण फ्लावर शो के आयोजन में, मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। फ्लावर शो का औपचारिक उद्घाटन संध्या 4:00 बजे श्री अनिर्बान दासगुप्ता एवं भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता द्वारा किया गया।


इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक( कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, भिलाई महिला समाज की अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा पंडा, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता गिरी और इस्पात बिरादरी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने फ्लावर शो का अवलोकन किया।


इस फ्लावर शो के तहत विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने संक्षिप्त सन्देश में कहा, कि इस फ्लावर शो का उद्देश्य प्रकृति प्रेम को बढ़ावा देना और उसके प्रति लोगों को जागरूक करना है। आप सभी की वजह से ही यह आयोजन इतना भव्य हो पाया है, इसकी खूबसूरती आप लोगों के द्वारा लाये गए पुष्पों की वजह से है। मै आशा करता हूँ कि आने वाले दिनों में मैत्री बाग का यह फ्लावर शो ना सिर्फ भिलाई, बल्कि पुरे छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े फ्लावर शो के रूप में जाना जाए। साथ ही उन्होंने प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर भी प्रकाश डाला और इस भव्य आयोजन में सहयोगी विभिन्न विभागों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, श्री पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा, कि फ्लावर शो की प्रसिध्दि और लोगों की उपस्थिति हमें प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन में और भी अधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है, और हमारा विभाग इसे एक ध्येय मानकर निरंतर कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने फ्लावर शो के विभिन्न विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिसमें पल्लवी रजत बारामाते को विनर आफ द शो एवं रवि बन्सोड़ को रनर आफ द शो घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।
आयोजित कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका में सुश्री सुजाता भगत, श्री सुरजीत मलिक, श्री यशवंत साहू, श्रीमती सुमिता सरकार, सुश्री सरोज झा, श्री पी पी राय, श्री नितिन कनिकदले, श्री राजेश शर्मा, श्री उमाशंकर राव का उल्लेखनीय योगदान रहा।


विभाग की ओर से स्वागत भाषण देते हुए नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक श्री विष्णु कुमार पाठक ने विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, कि भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च प्रबंधन के निर्देशों एवं नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री जे वाय सपकाले के मार्गदर्शन सहित विभागीय अधिकारियों के सहयोग से मैत्रीबाग परिसर में प्रति वर्ष दो बड़े आयोजन- वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह और फ्लावर शोके बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा यह आयोजन, जन सहयोग से निरंतर नई उंचाईयों को छु रहा है और वर्तमान में यह एक जन उत्सव का रुप ले चुका है।
फ्लावर शो के तहत विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रकृति और पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया था। विभिन्न वर्गों और विभिन्न प्रकार के पुष्प, सब्जी, फ्लावर डेकोरेशन, गार्डन आदि के साथ, फ्लावर शो में आवासीय व शालेय बागवानी प्रतियोगिता, गमलों में लगे केक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज़, औषधीय एवं मौसमी पौधों इलायची, दालचीनी, हल्दी, अदरक, सेवंती, डहेलिया, गुलाब आदि प्रदर्शित किया गया था। साथ ही इन्हीं पौधों के कट फ्लावर की प्रतियोगिता तथा बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों से विशेष सब्जियों व फलों का प्रदर्शन उपस्थित अतिथियों एवं जन समुदाय के समक्ष किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पुष्प-सज्जा, विशेष रंगोली, गुलदस्ता (बुके), फलों एवं सब्जियों से तैयार मॉडल आदि का आयोजन भी किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा, सब्जियों एवं फलों से तैयार सलाद का भी प्रदर्शन किया गया।
फ्लावर शो-2024 को सफल बनाने एवं भव्यता प्रदान करने हेतु प्रबंधन द्वारा, मैत्री बाग में रंग-रोगन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां भी व्यापक स्तर पर की गई थी। मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन की साज-सज्जा सहित कुछ अन्य स्थल सेल्फी पॉइंट के रूप में तथा बागवानी से संबंधित स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहें।
इस पुष्प प्रदर्शनी में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसे देखने लगभग 50,000 दर्शकों का जन सैलाब इकट्ठा हुआ था। यहाँ 100 से भी अधिक स्टाल लगाये गए थे। बच्चों ने भी यहाँ लगे झूलों का जमकर आनंद लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसका उपस्थित अतिथियों सहित फ्लावर शो को देखने आये दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
इस फ्लावर शो के तहत विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण समारोह के अंत में, उप-महाप्रबंधक (उद्यानिकी) श्री एन के जैन ने समस्त अतिथियों, मिडिया कर्मियों, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों, कलाकारों, प्रतिभागियों, स्कूली बच्चों, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से आयोजन में सहयोग करने वाले विभागों एवं जन समुदाय का आभार व्यक्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन द्वारा किया गया।
———–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here