Home Chattisgarh अपचारी बालको के कब्जे से 09 लाख के 17 नग मंहगे मोबाईल...

अपचारी बालको के कब्जे से 09 लाख के 17 नग मंहगे मोबाईल और एसेसरीज बरामद 

42
 एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना पद्यमनाभपुर की संयुक्त कार्यवाही।
दुर्ग। 20 जनवरी को प्रार्थी सन्नी वासवानी निवासी वार्ड नम्बर 27 पाटनकर कालोनी दुर्ग द्वारा थाना पद्यमनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19-20.01.2024 की मध्य रात्रि कसारीडीह चौक स्थित एस. एस. मोबाईल एण्ड एसेसरीज की दुकान में घुसकर अज्ञात चोर ने दुकान के अंदर रखे नये पुराने मोबाईल चोरी कर लिये है कि रिपोर्ट पर थाना पद्यमनाभपुर में अपराध 43/2024 थारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 नकबजनी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी पद्यमनाभपुर निरीक्षक अनिल साहू के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानें की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया।
टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के मार्गों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों से फूटेज एकत्रित कर उनका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। टीम द्वारा पूर्व में नकबजनी के संदेहियों एवं जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी क्रम में टीम को घटना समय पर सीसीटीव्ही फूटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिया जिससे संदिग्ध की पहचान विधि विरूद्ध संघर्षरत 01 अपचारी बालक के रूप में सुनिश्चित हुआ, जिसे टीम द्वारा महाराजा चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा। पूछताछ करने पर दिनांक 19-20.01.2024 की दरमीयानी रात अपने साथी 01 अन्य अपचारी बालक के साथ मिलकर कसारीडीह चौक स्थित एस. एस. मोबाईल एवं एसेसरीज दुकान पर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। टीम द्वारा दोनों अपचारी बालकों के निशानदेही पर 17 नग विभिन्न कंपनियों के नये पुराने मोबाईल, मोबाईल हेड फोन, पेन ड्राईव, मोबाईल चार्जर एवं पावर बैंक चार्जर कुल कीमत तकरीबन 09 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना पद्यमनाभपुर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप राजपूत, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक सनत भारती, जी. रवि, चित्रसेन साहू, बालमुकुंद साहू, नरेन्द्र सहारे, तिलेश्वर राठौर, कोमल राजपूत, जगजीत सिंह, खुसीद खुरर्म बक्स थाना पद्यमनाभपुर से प्र.आर. महफूज खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here