Home Chattisgarh मोदी ने की सूर्योदय योजना की घोषणा,1 करोड़ घरों में लगेंगे रूफटॉप...

मोदी ने की सूर्योदय योजना की घोषणा,1 करोड़ घरों में लगेंगे रूफटॉप सोलर

41
आप भी घर के छत पर बिजली पैदा कर सकते हैं
नई दिल्ली। अयोध्या में रामलीला को उनके निवास में पहुंचाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योदय योजना का ऐलान कर दिया। हर घर पर सोलर पैनल बनाने को लेकर योजना बनाई गई है। प्राण प्रतिष्ठा से वापस लौटते ही पीएम ने बड़ा निर्णय लिया है, कहा है कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी। इससे पहले भी पीएम मोदी द्वारा सोलर पैनल का कई बार जिक्र किया जा चुका है। गुजरात में तो सीएम रहते हुए उन्होंने उस दिशा में काफी काम भी किया था। अब बड़े लेवल पर उस योजना को लागू करने की तैयारी है। इसे लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर एक विस्तृत पोस्ट लिखी है। उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
          उन्होंने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here