हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों की सतर्कता से हाईवे में हादसा टाला
हाईवे पेट्रोलिंग में रखे फायर एग्जिबिशन एवं संसाधनों से किया आग पर काबू
दुर्ग। नेशनल हाईवे 53 में अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा 40 किलोमीटर के बीच चार हाईवे पेट्रोलिग तैनात किए गए हैं जो लगातार हाईवे में लगने वाले जाम सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद का कार्य करते आ रही है।
शाम 6.30 बजे हाईवे 3 के बीच जांजगीर क्षेत्र में एक SUV चलती कार में आग लग गई। कार दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही थी जिसमें महिला एवं बच्चे बैठे हुए थे। कार से धुआं उठते देख हाईवे पेट्रोलियम के जवानों के द्वारा कार को साइड लगवाया गया, कर में आग लग गई थी। तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग में रखा फायर एग्जीबिशन एवं संसाधनों से आरक्षक नरेंद्र वर्मा एवं आरक्षक हेमंत नेताम ने आग पर काबू पाया और वाहन को धक्का देकर साइड लगाया गया जिससे हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों को सूझबूझ से एक दुर्घटना टल गई। किसी प्रकार की जान-माल की हानि होने से इन जवानों ने बचा लिया।