भिलाई। सरगुजा के जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई सरकार व्दारा की जा रही है। इन जंगलों के नीचे अथाह कोयले का भंडार है। इन क्षेत्रों को अदानी के माईंस कम्पनी को लीज पर भाजपा के केन्द्र सरकार ने दिया है। हसदेव अरण्य आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में लगातार विरोध किया जा रहा है। वे इन वृक्षों को जीवन का अभिन्न अंग मानते हैं,जिन्हें अदानी ग्रुप को कोल उत्खनन हेतु लीज पर दे दिया गया है,जिसके कारण लाखों पेड़ों को काटा जा रहा है। कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने मानवता पर आघात कहा है। दुर्ग जिला सेवादल के अध्यक्ष लक्ष्मी नरसिम्हा के नेतृत्व में डे साहब वर्मा(पार्षद), धन्नू नाग(पूर्व पार्षद), मन्नू सोनी महामंत्री,भैरवसिंह सोनवानी,बाला रेड्डी(पूर्व पार्षद) ने अतुल विश्वकर्मा (नायब तहसीलदार, भिलाई -3) को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और इस पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग की है।