Home Chattisgarh विशेष खबर- छत्तीसगढ़ में सीबीआई पीएससी भर्ती घोटाले की करेगी जांच

विशेष खबर- छत्तीसगढ़ में सीबीआई पीएससी भर्ती घोटाले की करेगी जांच

47
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने मिडिया को दी जानकारी 
 रायपुर । आज सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक आहुत की गई थी। बैठक में अहम फैसला लिया गया है। इसके चलते प्रदेश में अब ईडी-आईटी के बाद सीबीआई की इंट्री हो गई है। साल 2021 में पीएससी भर्ती में अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने इसकी अनुशंसा केबिनेट की बैठक में कर दी है।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सीजीपीएससी मामले की जांच का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से सीबीआई जांच करने की सिफारिश भेजने वाली है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में कई और भी फैसले लिए गए हैं, लेकिन राजनीतिक जानकार इस फैसले को सबसे ज्यादा बड़ा और महत्वपूर्ण मान रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here