कुम्हारी। स्टेशन चौक के पास कुम्हारी में रेल्वे क्षेत्र में निवासरत झुग्गी झोपड़ी में एक 14 वर्षीय छात्रा ने फांसी में झूलकर आत्महत्या कर ली।
सुबह 11 बजे जब मां घरों में बर्तन कपड़े धोकर घर लौटी तो मानो उस पर आफत आ गई। घर के एक कमरे में घर के छत पर बांस के बल्ली में फंदा बनाकर उसकी बेटी ने फांसी लगा ली थी। आनन फानन में तत्काल बेटी को नजदीक के अस्पताल ले कर गये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दैनिक रोजी मजदूरी करने वाले परिवार में दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया।पिता प्रेम लाल तांडी ट्रकों में हमाली का काम किया करता है । वहीं मां घरों में बर्तन कपड़े धोकर परिवार का भरण पोषण किया करते हैं। एक बेटे और एक बेटी के साथ झोपड़पट्टी में निवास करते थे।वे चाहते थे कि उसकी बेटी जो शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी में पढ़ा करती थी,और उच्च शिक्षा ग्रहण करवाना चाहते थे। लेकिन ऐसी क्या बात हो गई कि 14 वर्षीय पूजा तांडी ने फांसी में झूलकर अपनी लीला समाप्त कर ली। इतने कम उम्र की बच्ची ने फांसी के फंदे में किन कारणों से झूली,जो कि जांच का विषय है।
थाना कुम्हारी में अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।