आरोपियों के कब्जे से 06 नग मोटर सायकल जुमला कीमती तकरीबन 03.30 लाख बरामद
भिलाई। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही है जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर विशेष सूत्र से सतत् निगाह रखी जा रही थी, जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि उतई हथखोज पारा निवासी चेतन डहरे अपने साथी डुंडेरा निवासी रितेश कुमार कुरें उर्फ भक्का के साथ उतई खोपली के पास एक मोटर सायकल वाहन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। वाहन चोरी का हो सकता है कि सूचना पर चेतन डहरे एवं रितेश कुर्रे को घेराबंदी कर खोपली उतई के पास पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने दोनों ने मिलकर जोरातराई बीएसपी गेट के पास उतई से, चन्दूलाल चंद्राकर अस्पताल के पास भिलाई से, बेरोजगार तिराहा सेक्टर 06 भिलाई से एवं दुर्ग रेल्वे स्टेशन के पास से अलग अलग समयावधि पर कुल 06 वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। जिनमें से 04 मोटर सायकल वाहनों को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखना व 02 वाहनों में से एक को सेक्टर 07 निवासी कार्तिक चोपड़ा को एवं दूसरे वाहन को समोदा निवासी दुर्गेश चौहान को बेचना बताया। आरोपियों के निशानदेही पर उपरोक्त समस्त 06 वाहनों को बरामद का जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।।
उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह राजपूत, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक जगजीत सिंह, नरेन्द्र सहारे, सनत भारती, कोमल राजपूत, जी रवि, बालमुकुंद साहू, चित्रसेन साहू, खुर्सीद खुर्रम बक्स, थाना सुपेला से प्र.आर. अमर सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।